संसद में हंगामा राहुल गांधी को पड़ेगा भारी, नहीं मांगी माफी तो जा सकती है सदस्यता
संसद में बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्ष का हंगामा
नईदिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। सत्र के अंतिम दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दल अडानी के मुद्दे पर जमकर हंगामा कर रहे है। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा में सात फरवरी को राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर जमकर हमला बोला था। इस दौरान उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत, अवमानना, असंसदीय और भ्रामक तथ्य रखे। इसे लेकर लोक सभा सचिवालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखा है। राहुल गांधी को इस नोटिस पर 15 फरवरी तक जवाब देना है।
पीएम मोदी पर आरोप लगाना सही नहीं
कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी को संसद में प्रधानमंत्री पर आरोप लगाना भारी पड़ सकता है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिना स्पीकर को नोटिस दिए आप प्रधानमंत्री पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते। उन्होंने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 15 फरवरी तक स्पीकर को सबूत दिखाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाएं है, उनका सबूत पेश करें अन्यथा वह अपनी लोकसभा सीट खो देंगे।
खड़गे ने किया बचाव -
कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि हा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कुछ भी असंसदीय बात नहीं कही है। राहुल ने वही कहा है, जो पब्लिक डोमेन में है।