नईदिल्ली। लोकसभा में सोमवार को तीन विधेयक पारित किये गये और केंद्र सरकार ने तीन अन्य विधेयक पेश किये। लोकसभा में हंगामे के बीच तीन विधेयक लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (संशोधन) बिल 2021, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (संशोधन) विधेयक 2021 और द कॉन्स्टिट्यूशन शेड्यूल्ड ट्राइब ऑर्डर (संशोधन) बिल 2021 बिना किसी चर्चा के पारित कर दिए गए। इस दौरान विपक्ष हंगामा करता रहा और सरकार से अपनी मांग पूरी करने एवं जल्दबाजी में विधेयक पारित न करने का अनुरोध भी करता रहा।
इसके अलावा लोकसभा में तीन विधेयक द नेशनल कमिशन फॉर होम्योपैथी अमेंडमेंट बिल 2021, नेशनल कमिशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन अमेंडमेंट बिल 2021 और संविधान में 127वां संशोधन विधेयक 2021 पेश किया गया। संविधान संशोधन विधेयक का मकसद राज्यों को अन्य पिछड़ा वर्ग के बारे में निर्णय लेने में सक्षम बनाना है।
इस दौरान विपक्ष ने संविधान संशोधन विधेयक और अनुसूचित जनजाति से जुड़े विधेयक पर चर्चा कराए जाने की बात कही। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की मांग अस्वीकार कर ऐसा नहीं होने दे रही है। संसद में विपक्ष के जारी हंगामे के कारण राज्यसभा दो बजे तक स्थगित की गई।