बिहार में जहरीली शराब से 33 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने कहा- जो पिएगा, वो मरेगा
थाना प्रभारी निलंबित, 86 लोगों की अबतक गिरफ्तारी
पटना। राज्य के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के मशरख थाना प्रभारी रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं जिले में अबतक 86 वांछित लोगों की गिरफ्तारी की गई है।घटना की सूचना मिलने के बाद मद्य निषेध विभाग पूरे जिले में महाअभियान चला रहा है। इस कार्रवाई के दौरान गुरुवार सुबह तक 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा 12.54 लीटर विदेशी शराब, 1671 लीटर देशी शराब, 150 लीटर स्पिरिट एवं 2206 लीटर महुआ चुलाई- कच्चा पास नष्ट किया गया।
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अजीबोगरीब बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने हर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शराब पीना गलत है। जहरीली शराब पिएंगे तो मरेंगे ही ना। सीएम ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के कहने पर ही शराबबंदी की है। इसमें सभी पार्टियों का भी समर्थन था।भाजपा वाले राजनीति कर रहे हैं। जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां भी शराब से मौतें हो रही है लेकिन वे आंकड़े छिपा लेते हैं। जहरीली शराब से देशभर में लोग मरते हैं। जब यहां शराबबंदी नहीं थी तब भी बिहार में जहरीली शराब से मौत होती थी।
सीएम ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने शराबबंदी के पक्ष में मत दी है। इसके लिए हमने कितना अभियान चलाया है। मैंने साफ कहा है कि गरीब-गुरबा को मत पकडों, जो शराब का धंधा कर रहा है उसको पकड़ो। हर रोज प्रशासनिक कार्रवाई हो रही है। इसके बारे में पता करायेंगे। क्योंकि, इसमें बड़ा षंडयंत्र लग रहा है। शराबबंदी को लेकर कहीं से भी बयान जारी किया जा रहा है। दिल्ली से लोग बयान दे रहे हैं।सीएम ने कहा कि शराबबंदी से बहुत लोगों का फायदा हुआ है। कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है। गरीब-गुरबा वर्ग के लोग अब बच्चों को पढ़ा रहे हैं। सारण में हुई जहरीली शराब पर एक्शन होगा। सीएम ने कहा कि वर्ष 2015 में सभी पार्टी से सहमति के बाद 2016 में इसे लागू किया था।
सारण में जहरीली शराब से हुई मौत में मृतकों की संख्या
नाम -उम्र -पिता -पता
- 1. अजय गिरि पिता सूरज गिरि, बहरौली मशरख
- 2. चंदेश्वर साह, पिता भिखार साह, बहरौली मशरख
- 3. जगलाल साह पिता भरत साह, बहरौली मशरख
- 4. अनिल ठाकुर पिता परमा ठाकुर, बहरौली मशरख
- 5. सीताराम राय पिता सिपाही राय, बहरौली मशरख
- 6. एकराकुल हक पिता मकसूद अंसारी, बहरौली मशरख
- 7. दूधनाथ तिवारी पिता महावीर तिवारी, बहरौली मशरख
- 8. शैलेन्द्र राय पिता दीनानाथ राय, बहरौली मशरख
- 9. हरेंद्र राम पिता गणेश राम, मशरख तख्त
- 10. भरत साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरख
- 11. मोहम्मद नसीर पिता शमशुद्दीन मियां, तख्त मशरख
- 12. रामजी साह पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरख
- 13. भरत राम, पिता मोहर राम, मशरख तख्त
- 14. कुणाल सिंह, पिता जद्दु सिंह, यदु मोड़, मशरख
- 15. मनोज कुमार, पिता लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरख
- 16. गोविंदा राय, पिता घिनावन राय, पचखण्डा, मशरख
- 17. रमेश राम, पिता कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरख
- 18. ललन राम, पिता करीमन राम, शियरभुक्का, मशरख
- 19. जयदेव सिंह, पिता बिन्दा सिंह, बेन छपरा, मशरख
- 20. संजय कुमार सिंह, पिता वकील सिंह, डोयला, इसुआपुर
- 21. अमित रंजन उर्फ रूनू, पिता द्विजेन्द्र सिन्हा, डोयला इसुआपुर
- 22. बिचेन्द्र राय, पिता नरसिंह राय, डोयला, इसुआपुर
- 23. प्रेमचंद पिता मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
- 24. दिनेश ठाकुर, पिता अशर्फी ठाकुर महुली इसुआपुर
- 25. उपेन्द्र राम, पिता- अक्षलाल राम, अमनौर
- 26. उमेश राय, पिता- शिवपूजन राय, अमनौर
- 27. सलाउद्दीन मियां, पिता वकील मियां, अमनौर
- 28. विक्की महतो, पिता- सुरेश महतो, मढौरा,
- 29. जय प्रकाश सिंह गोपाल बाड़ी मसरख.
- 30. विश्वकर्मा पटेल गोपालवाड़ी मसरख,
- 31. उपेंद्र राम पुत्र अच्छेलाल राम अमनौर,
- 32. इकराकुल हक पुत्र मकसूद अंसारी बहरौली मसरख
- 33. अनिल ठाकुर पुत्र परमा ठाकुर बहरौली मसरख