India Fake Products: सावधान! भारत में बिक रहे पेप्सी, कुरकुरे, हॉर्लिक्स हो सकते है नकली, रिपोर्ट में किया खुलासा
दुनिया में सभी देश अपनी चीजों का आयात और निर्यात कर रहे हैं इसमें पेप्सिको,यूनिलीवर और डैनोन जैसी बड़ी कंपनियों को लेकर रिपोर्ट में खुलासा हुआ है।
Fake Products in India: दुनिया में सभी देश अपनी चीजों का आयात और निर्यात कर रहे हैं इसमें पेप्सिको,यूनिलीवर और डैनोन जैसी बड़ी कंपनियों को लेकर रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। खबर है कि, इन कंपनियों द्वारा भारत समेत अन्य देशों में खराब और कम क्वालिटी के प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है।
इस कंपनी ने की रिपोर्ट पेश
आपको बताते चलें कि, ATNI यानि एक्सेस टू न्यूट्रीशन इनीशिएटिव के रिपोर्ट के अनुसार, ये कंपनियां भारत समेत कई अन्य देशों में खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट बेच रही हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार साफ है कि यह कंपनियां ज्यादा मुनाफा के लालच में हमारे देश में लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। देश में पेप्सी, सेवनअप, स्लाइस, स्टिंग, चिप्स, कुरकुरे आदि बेचती है।
यूनिलीवर हॉर्लिक्स, रेड लेवल चाय, ताज महल चाय, क्लोजअप टूथपेस्ट, क्लिनिक प्लस शैंपू और ऑइल, डव साबुन आदि बेचती है. इसके अलावा डैनोन (Danone) बेबी फूड आइटम्स बेचती है जिसमें प्रोटिनेक्स भी शामिल है।
भारत के अलावा इन देशों के साथ भी बेइमानी
रिपोर्ट के अनुसार, पेप्सिको,यूनिलीवर और डैनोन जैसी पैकेज्ड फूड कंपनियां जो भी अब तक प्रोडक्ट की बिक्री कर रही हैं तो वह गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे। इस रिपोर्ट में कम आय वाले देशों की सूची में भारत के साथ इथियोपिया, घाना, केन्या, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस, तंजानिया और वियतनाम के नाम शामिल हैं। इन सभी प्रोडक्ट की कम रेटिंग पाई की गई है। ऐसे में इन फूड प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।