New Year celebration: नए साल का हर पल बनेगा खास, इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान
नए साल या दिसंबर के अंतिम दिनों में अपनी फैमिली के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारत में ही घूमने की कुछ जगहों पर घूम सकते है।
New Year Celebrations: दिसंबर महीने के साथ ही साल के अंतिम दिन शुरू हो गए है। यहां पर इस महीने में हर कोई विंटर वेकेशन होने के साथ कहीं ना कहीं घूमने का प्लान करते है। अगर आप भी आने वाले नए साल या दिसंबर के अंतिम दिनों में अपनी फैमिली के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारत में ही घूमने की कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जो आपके हर पल को खास बना देगी।
इन जगहों पर नया साल रहेगा खास
इन खूबसूरत जगहों पर घूमने जाने के लिए आज ही कर लीजिए टिकट बुक
गोवा
यहां पर आप इन जगहों में सबसे फेमस जगह गोवा का प्लान कर सकते है छुट्टियां बिताने और नए साल का जश्न मनाने के लिए यह काफी अच्छी जगह है। यहां के समुद्री तट, नाइटलाइफ और रेत पर शानदार डांस का अनुभव आप कभी नहीं भूल पाएंगे। कई साल नए साल में यहां घूमने का हमेशा प्लान करते है। खास जगहों में बागा और कैंडोलिम जैसे बीच पर घूम सकते हैं।
मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी और महानगरी कही जाने वाली इस जगह में आप अपने नए साल का सेलिब्रेशन कर सकते हैं। मुंबई में कई जगहों पर पार्टी आयोजित की जाती है जहां पर प्लान कर सकते हैं। यहां के क्लब्स, लाइव कंसर्ट्स और गेटवे ऑफ इंडिया पर होने वाले प्रोग्राम आपको काफी पसंद आएंगे।मरीन ड्राइव या चौपाटी पर भी जा सकते है।
ऋषिकेश
अगर आप धार्मिक जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप ऋषिकेश का प्लान कर सकते हैं। शांति पसंद लोगों के लिए यह जगह बेस्ट है। गंगा के किनारे आरती में शामिल होना और योग-ध्यान करने से मन को काफी शांति मिलेगी। इसके अलावा एडवेंचर के मौके भी आपको मिलेंगे।
उदयपुर
नए साल में घूमने की जगहों में आप राजस्थान की इस खूबसूरत जगह उदयपुर में घूम सकते है। यहां आप झील के किनारे और शानदार महल में रोमांटिक डिनर का मजा ले सकते हैं. उदयपुर का शांत वातावरण आपको बेहद पसंद आएगा।