माँ को मुखाग्नि देकर काम पर लौटे प्रधानमंत्री, ममता बनर्जी ने कहा - आप पर.. अभी आराम करना चाहिए
पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी;
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ हीराबेन के निधन के बाद मुखाग्नि देकर काम पर लौट आए है। वे अहमदाबाद से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।इसके अलावा पीएम ने बंगाल में 7800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। वंदे भारत ट्रेन हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल आना था, लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं।रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के साथ कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हुआ है। वंदे भारत ट्रेन के लिए आप सबको बधाई। कुछ देर बाद गंगाजी की स्वच्छता और पीने के पानी से जुड़ी परियोजनाएं पश्चिम बंगाल को सौंपने का अवसर मिलेगा।
इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री की मां हीराबा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री जी आपकी मां की निधन का दुखद समाचार मिला है। मेरे पास दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और आपको यह दुख सहने की शक्ति दें। मेरी प्रार्थना है कि आप अपनी मां को अपने काम के जरिए याद रखें।" उन्होंने कार्यक्रम को छोटा करने का भी परामर्श दिया और कहा, "प्रधानमंत्री जी आप पर दुखों का पहाड़ टूटा है। आप अभी-अभी अंतिम संस्कार से लौटे हैं इसीलिए आपको आराम मिलना चाहिए।"
अपने वक्तव्य के समापन के दौरान भी एक बार फिर उन्होंने हीराबा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री सर आपकी मां के निधन पर आपके और आपके परिवार के प्रति दुख व्यक्त करने के लिए मैं कैसे कहूं मुझे समझ में नहीं आ रहा है। मुझे मेरी मां की याद आने लगी है। इस दुनिया में मां का दूसरा कोई विकल्प नहीं बन सकता। ईश्वर आपको यह दुख सहने की शक्ति दें।"