अपनी जड़ों से जुड़े रहे प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर दी बधाई;
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर भारत से बाहर रहकर भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी प्रवासी भारतीयों की सराहना करते हुये कहा कि हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "प्रवासी भारतीय दिवस पर सभी को विशेष रूप से भारतीय प्रवासियों को बधाई। हमारे डायस्पोरा ने पूरी दुनिया में खुद को प्रतिष्ठित किया है और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साथ ही वे अपनी जड़ों से जुड़े रहे। हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।"
उल्लेखनीय है कि भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को चिह्नित करने के लिये प्रतिवर्ष 9 जनवरी को 'प्रवासी भारतीय दिवस' का आयोजन किया जाता है।