प्रधानमंत्री मोदी आज अर्थशास्त्रियों से करेंगे चर्चा, अर्थव्यवस्था में सुधार पर लेंगे राय

Update: 2021-01-08 07:00 GMT

नईदिल्ली।  देश में एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम देश के मुख्य अर्थशास्त्रियों से चर्चा करेंगे। इस वर्चुअल बैठक को नीति आयोग आयोजित करेगा।इस बैठक में कोरोना से खराब हुई स्थिति को सुधारने के साथ 2021 के बजट को बेहतर तरीके से कैसे बनाया जाये इस पर भी चर्चा की जायगी l

इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर,बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कान्त शामिल होंगे।  इसके अलावा शीर्ष र्थशास्त्री और विशेषज्ञ अरविंद पनगढ़िया, के वी कामत, राकेश मोहन, शंकर आचार्य, शेखर शाह, अरविंद विरमानी तथा अशोक लाहिड़ी भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल सभी लोग प्रधानमंत्री से नए बजट पर चर्चा करेंगे l इस बात का ध्यान रखा जायेगा की देश की अर्थव्यस्था कैसे ग्रोथ की जा सकती है



Tags:    

Similar News