जनता कर्फ्यू अनुशासन का बड़ा उदाहरण, भावी पीढ़ियां गर्व करेंगी : प्रधानमंत्री

Update: 2021-03-28 06:57 GMT

नईदिल्ली।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में जनता कर्फ्यू का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस अनुशासन के लिए आने वाली पीढ़ियां जरूर गर्व करेंगी। प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' के 75वें कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौर का स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मार्च का ही महीना था, देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द सुना था। लेकिन इस महान देश की महान प्रजा की महाशक्ति का अनुभव देखिये, जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था। धानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि अनुशासन का यह अभूतपूर्व उदाहरण था, आने वाली पीढ़ियां इस बात को लेकर जरूर गर्व करेगी।

बेटियां पहचान बना रही -  

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान देश की बेटियों की बात की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, उद्यमशीलता से लेकर सैन्य बल और विज्ञान व तकनीक तक में देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिलचस्प है कि इसी मार्च महीने में जब हम महिला दिवस का उत्सव मना रहे थे, तब कई महिला खिलाड़ियों ने ढेरों पदक और रिकॉर्ड अपने नाम किए।उन्होंने देशवासियों से भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली की चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई।

कोरोना वारियर्स का जिक्र किया - 

उन्होंने  अमृत-महोत्सव के साथ कोरोना वॉरियर्स का भी जिक्र किया। यह 'मन की बात' कार्यक्रम का 75वां संस्करण था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत-महोत्सव पर नया संकल्प लें। स्वयं की जिम्मेदारी के साथ समाज और देश की भलाई के लिए संकल्प करें और अमृत-धारा बहायें।

Tags:    

Similar News