प्रधानमंत्री मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
एक निजी चैनल को बदमाश ने किया ई-मेल;
नोएडा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। एक निजी चैनल के सीएफओ ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एक्टिव होते हुए तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक निजी न्यूज चैनल के अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिकारी का कहना है कि किसी बदमाश ने उनकी कंपनी के मेल आईडी पर एक ई-मेल किया है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को हत्या करने की धमकी दी गई है।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर एक उच्च अधिकारी के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी है। धमकी भरी ईमेल भेजने वाले युवक का नाम कार्तिक सिंह बताया जा रहा है। आरोपी की आईडी singhkartik78107@gmail.com है। इस मामले में थाना सेक्टर 20 में आईपीसी की धारा 152A(1)(b), 505(1)(b), 506, 507 व 66D आईटी एक्ट में FIR दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है की जल्द ही इस आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।