प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में भाजपा सांसदों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी, मांगी सूची
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाजपा सांसदों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्ति की है। उन्होंने सोमवार को गायब रहने वाले सांसदों की सूची मांगी है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी से राज्यसभा में मतदान के समय सदन से गायब रहने वालों के नाम मांगें है।
दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में संक्षिप्त चर्चा के बाद अधिकरण सुधार विधेयक, 2021 को मंजूरी के लिए पेश किया गया था। हालाँकि कुछ सांसदों की अनुपस्थिति के बावजूद सरकार इसे पारित कराने में कामयाब रही।सदन में 44 के मुकाबले 79 मत विधेयक के पक्ष में गिरे। जिससे ये पारित हो गया। बता दें की वर्तमान में राज्यसभा में भाजपा के 94 सांसद है।