प्रधानमंत्री ने विश्व जल दिवस पर की जल संरक्षण की अपील, जल जीवन मिशन को सराहा
नईदिल्ली। विश्व जल दिवस पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से पानी की एक-एक बूंद को बचाने की अपील करते हुये देश के प्रत्येक नागरिकों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का वादा दोहराया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "विश्व जल दिवस पर, आइये पानी की एक-एक बूंद को बचाने की अपनी प्रतिज्ञा की पुष्टि करें।" आगे उन्होंने कहा है हमारा देश जल संरक्षण और हमारे नागरिकों के लिए स्वच्छ पेयजल तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 'जल जीवन मिशन' जैसे कई उपाय कर रहा है।
इस दौरान उन्होंने संस्कृत के श्लोक- 'अद्भिः सर्वनि भूता जीवनी प्रभवन्ति च।।' का भी उल्लेख किया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने करीब दो मिनट की डॉक्यूमेंट्री साझा की है, जिसमें जल की महत्ता और उसके एक-एक बूंद को बचाने पर बल दिया है।