देश आज जिस मुकाम पर है उसमें आजादी के बाद बनी सभी सरकारों का योगदान : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने पीएम संग्रहालय का उद्घटान किया
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के बाद देश में बनी सभी सरकारों की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि देश आज जिस मुकाम पर है उसमें स्वतंत्र भारत के बाद बनी प्रत्येक सरकारों का योगदान है।
यहां प्रधानमंत्री संग्रहालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश आज जिस ऊंचाई पर है, वहां तक उसे पहुंचाने में स्वतंत्र भारत के बाद बनी प्रत्येक सरकार का योगदान है। मैंने लाल किले से भी ये बात कई बार दोहराई है। आज ये संग्रहालय भी प्रत्येक सरकार की साझा विरासत का जीवंत प्रतिबिंब बन गया है । उन्होंने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बाबा साहेब जिस संविधान के मुख्य शिल्पकार रहे, उस संविधान ने हमें संसदीय प्रणाली का आधार दिया। इस संसदीय प्रणाली का प्रमुख दायित्व देश के प्रधानमंत्री का पद रहा है।
आजादी के 75 वर्ष का पर्व -
मोदी ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें प्रधानमंत्री संग्रहालय देश को समर्पित करने का अवसर मिला है। उन्होंने आगे कहा कि जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब ये म्यूजियम, एक भव्य प्रेरणा बनकर आया है। इन 75 वर्षों में देश ने अनेक गौरवमय पल देखे हैं। इतिहास के झरोखे में इन पलों का जो महत्व है, वो अतुलनीय है देश आज जिस ऊंचाई पर है, वहां तक उसे पहुंचाने में स्वतंत्र भारत के बाद बनी प्रत्येक सरकार का योगदान है।