रेलवे में विकास की रफ्तार तेज: “वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी” - प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान
नई दिल्ली, 6 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नए जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअली उद्घाटन किया और इसे ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय रेलवे में पिछले दशक में हुए ऐतिहासिक बदलावों और बुनियादी ढांचे में किए गए सुधारों का उल्लेख किया।
जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन और अन्य परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन किया, जो 742 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग को जोड़ते हुए पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, और बारामूला जैसे क्षेत्रों में संपर्क में सुधार करेगा। इस परियोजना से न केवल क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन और ओडिशा के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखते हुए मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय संपर्क और पर्यावरण-अनुकूल बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।
रेलवे में तेजी से हो रहा आधुनिकीकरण
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे में अद्वितीय विकास हुआ है। उन्होंने कहा,
"2014 तक केवल 35% रेल लाइनों का विद्युतीकरण हुआ था। आज हम शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के करीब हैं। बीते दशक में 30,000 किमी से अधिक नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं।"
प्रधानमंत्री ने 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन के हाल ही में हुए सफल परीक्षण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 50 से अधिक मार्गों पर 136 वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं।
बुलेट ट्रेन पर चर्चा
भारत में पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि हाई स्पीड ट्रेनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा, "लोग लंबी दूरी तय करने में कम समय बिताना चाहते हैं। वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी।"
‘नमो भारत’ ट्रेन और दिल्ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि
प्रधानमंत्री ने हाल ही में 'नमो भारत' ट्रेन और दिल्ली मेट्रो की नई परियोजनाओं की शुरुआत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत के संपर्क और विकास में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
"अब भारत का मेट्रो नेटवर्क 1,000 किमी से अधिक हो चुका है। यह देश के तेज रफ्तार विकास का संकेत है," उन्होंने कहा।
परियोजनाओं के लाभ
जम्मू रेलवे डिवीजन: रोजगार के अवसर, पर्यटन में बढ़ावा, और संपर्क में सुधार।
चारलापल्ली नया टर्मिनल स्टेशन: 413 करोड़ रुपये की लागत से बने इस टर्मिनल से सिकंदराबाद, हैदराबाद, और काचीगुडा में भीड़ कम होगी।
रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन: ओडिशा और आंध्र प्रदेश के क्षेत्रों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री ने रेलवे में आधुनिकीकरण, यात्री सुविधाओं में सुधार, और संपर्क बढ़ाने की योजनाओं को देश के विकास के चार प्रमुख स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से न केवल रेलवे की छवि बदली है, बल्कि देशवासियों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।