सर्वदलीय बैठक में जब प्रधानमंत्री के सामने आए केजरीवाल और ममता बनर्जी, खड़गे ने कही ये बात
नईदिल्ली। भारत ने हाल ही में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के संगठन वाले समूह जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। सितंबर 2023 में भारत में जी-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक का आयोजन सोमवार को हुआ। जिसमें उपस्थित नेताओं को सरकार ने जी-20 से जुड़़े साल भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।
इस बैठक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी, सीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, आदि विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा करते नजर आ रहे है।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी हाथ में चाय का कप लेकर सभी नेताओं के पास पहुंचे और उनसे हालचाल जाना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जब एक-एक कर सभी दलों के नेताओं से मुलाकत की तो राजनीतिक माहौल से ऊपर उठकर एक आत्मीयता का भाव नजर आया।प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐसा आयोजन है, जिस पर पूरे देश को गर्व होना चाहिए और इसे सफल बनाने के लिए सभी को योगदान करना चाहिए। वहीँ तृणमूल नेता ममता बनर्जी से लेकर आप नेता केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और तमिलनाडु के सीएन स्टालिन तक ने प्रधानमंत्री को भारत को जी 20 अध्यक्षता भारत को मिलने पर बधाई दी और कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और पर्यावरण मंत्री भूपेंदर यादव भी मौजूद रहे।बता दें की राज्य या सरकार के प्रमुखों के स्तर पर अगला जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। इससे पहले देश के विभिन्न हिस्सों में G-20 की कई बैठकें आयोजित की जाएंगी।