प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना पर उच्च स्तरीय बैठक ली, ममता बनर्जी पहली बार हुई शामिल
नईदिल्ली। पश्चिम बंगाल चुनावी कटुता और जुबानी जंग के बाद पहली बार गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाग लिया। इस बैठक में ममता बनर्जी किन मुद्दों को उठाएंगी, इस पर सभी नजरें लगी हुई हैं।
दरअसल, कोरोना के हालातों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअली मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न राज्यों के 54 जिलाधिकारी भी शामिल हुए। हाल में बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान जुबानी जंग और चुनावी कटुता के बाद यह पहला मौका है, जब ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी की उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुई हैं। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बुलाई गई किसी भी बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं।
इस बार की बैठक में ममता के अलावा राज्य के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव के साथ नौ जिलों के डीएम भी वर्चुअली हिस्सा लिए हैं। केन्द्र से कोरोना से निपटने के लिए तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से ममता ने प्रधानमंत्री को कई पत्र लिख चुकी हैं। ममता बनर्जी इस बैठक में प्रधानमंत्री के आमने क्या क्या मुद्दा उठाती है, इस पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिन नौ राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा ले चुके हैं। कोरोना पर आयोजित बैठक में बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल, हरियाणा और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी शामिल हैं।