PM Modi France Visit: 10-12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, एआई शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 और 12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर जाने वाले हैं जहां पर वे एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगें।;

Update: 2025-02-09 15:15 GMT

PM Modi France Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 और 12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर जाने वाले हैं जहां पर वे एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगें। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन के उप प्रधानमंत्री समेत कई देश के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचेंगे। इसके अलावा खबर यह भी है कि, पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर भी जा सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

कैसा रहेगा पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का शेड्यूल

आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेगें, जहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से आयोजित डिनर में शामिल होंगे। यहां पर शेड्यूल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इंडिया फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। माना जा रहा हैं कि, AI एक्शन समिट बहुत महत्वपूर्ण है और तीसरा उच्चस्तरीय समिट है। इससे पहले यूके और दक्षिण कोरिया में यह समिट हो चुका है।

अमेरिका का भी करेंगे दौरा

आपको बताते चलें कि, फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी 12-13 फरवरी के बीच अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। ट्रंप के पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने 2017 और 2019 में अमेरिका का दौरा किया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम के विशेष दूत के तौर पर हिस्सा लिया था। इस बार का अमेरिका का दौरा खास होने वाला है।

Tags:    

Similar News