पहले से कई ज्यादा भव्य हो गया महाकाल परिसर, प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण, जानिए क्या है खासियत

Update: 2022-09-20 08:20 GMT

नईदिल्ली। महाकाल की नगरी उज्जैन में शिवराज सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार है। मंदिर परिसर 2 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर क्षेत्र में बढ़ गया है।  मंदिर परिसर का विस्तार होने के बाद ये पहले से और भव्य एवं सुन्दर हो गया है। मुख्यमंत्री शिवसराज सिंह चौहान ने बताया की नरेंद्र मोदी उज्जैन में 11 अक्टूबर को इसका लोकार्पण करेंगे। जोकि इस सदी की महत्वपूर्ण घटना होगी।


महाकाल मंदिर के साथ लगे रुद्रसागर के पास इस कॉरिडोर को बनाया गया है. यहां पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है और आकर्षक लाइटिंग की गई है. रात के समय इस कॉरिडोर की भव्यता देखते ही बनती है।  इस क्षेत्र में भगवान शिव, पार्वती के अलग स्वरूपों की करीब 200 मूर्तियां यहां लगाई गई है। जिसमें सप्त ऋषि, नवग्रह मंडल, त्रिपुरासुर वध, कमल ताल में विराजित शिव, 108 स्तम्भों में शिव के आनंद तांडव का अंकन, शिव स्तम्भ, भव्य प्रवेश द्वार पर विराजित नंदी की विशाल प्रतिमाएं भी शामिल हैं।इसके आलावा ।यहां देश का पहला नाइट गार्डन भी बनाया गया है।


बता दें की ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का महत्वांकाक्षी प्रोजेक्ट है। वर्ष 2019 से इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ था। जिसे पूरा होने में करीब 750 करोड़ की रुपए की लागत आई है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर इस कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन कर देश को समर्पित करेंगे



Tags:    

Similar News