Wrestler Protest : महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची पुलिस, जानिए क्या हुआ ?

दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान एसआईटी ने कम से कम 180 लोगों से पूछताछ की है;

Update: 2023-06-09 11:48 GMT

नईदिल्ली/वेबडेस्क। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठी एक महिला पहलवान आज ब्रजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची। पहलवान पुलिस टीम के साथ ब्रजभूषण शरण के घर पर डेढ़ घटे रही।  बताया जा रहा है कि पुलिस अहिला पहलवान को जांच के लिए यहां लेकर आई है। 15 जून तक पुलिस को अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आज शुक्रवार सुबह महिला पहलवान संगीता फोगाट को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के सरकारी आवास पर पहुंची। यहां घटनाक्रम का दोबारा से सीन रिक्रिएट किया गया।  इस दौरान फोगाट के साथ महिला कांस्टेबल भी रही।  । पुलिस ने कहा कि क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया , जहां पर महिला पहलवान के साथ घटनाक्रम हुआ है। 

अगले हफ्ते कोर्ट में पेश की जाएगी जांच रिपोर्ट 

दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान एसआईटी ने कम से कम 180 लोगों से पूछताछ की है। अगले हफ्ते कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी।  

Tags:    

Similar News