Prashant Kishor: दो पैग मारने में कोई बुराई नहीं, बिहार में सरकार बनी तो शराबबंदी को एक घंटे में करूंगा खत्म
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन -जिन राज्यों में शराबबंदी हुई है। उन राज्यों के हालात देख लीजिए, हर साल करीब 20 लाख करोड़ के करीब बिहार को शराबबंदी से नुकसान हो रहा है।
Prashant Kishor on bihar alcohal : चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने किसी दूसरे राज्य की राजनीति पर नहीं, बल्कि बात बिहार में हुई शराबबंदी को लेकर की है। उन्होंने कहा है कि दो पैग मारने में कोई बुराई नहीं है। अगर दो पैग कहीं बैठकर आदमी मार ही लेता है तो कई फर्क नहीं पड़ता।
बता दें कि अगले साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। जाहिर है कि जनसुराज पार्टी के मुखिया और राजनीतिक विशलेषक प्रशांत किशोर भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरेंगे। इसी सिलसिले में एक साक्षात्कार में प्रशांत किशोर ने शराबबंदी को लेकर कहा कि अगर हमारी बिहार में सरकार बनती है तो एक घंटे के अंदर ही हम बिहार में लागू शराबबंदी को खत्म करेंगे। दो पैग मारने में कोई बुराई नहीं है। अगर दो पैग कहीं बैठकर आदमी मार ही लेता है तो कई फर्क नहीं पड़ता।
दरअसल पीके ने बिहार के लिए नया चुनावी फंडा अपना लिया है। इससे वे बिहार में नीतीश कुमार समेत अन्य पार्टियों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। हालांकि उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी जी ने शराबबंदी को एक सोशल एफर्ट के तौर पर देखा कि समाज को जगाइए और बताइए कि इससे क्या खामियां हैं। ये तो ऐसे हुआ कि गांधी जी ने तो ये भी कहा था कि शाकाहारी होने के बड़े फायदे हैं। इसका मतलब ये थोड़े हुआ कि सरकार कल नियम बना दे कि जो भी मांसाहारी है, उसको जेल में डाला जाएगा। महात्मा गांधी जी के इस बयान तोड़ मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की है।
गांधी जी ने कभी नहीं कहा शराबबंदी करो- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके चेले लोग कहते हैं कि महात्मा गांधी ने कहा था शराब बंद कर दो, मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि बताइए कहां गांधी जी शराबबंदी की बात कही है।
शराब बंदी क्य़ों खत्म करेंगे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन- जिन राज्यों में शराबबंदी हुई है। उन राज्यों के हालात देख लीजिए, हर साल करीब 20 लाख करोड़ के करीब बिहार को शराबबंदी से नुकसान हो रहा है और इस व्यवस्था से कोई राज्य सुखी नहीं है। इसलिए बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हम एक 1 घंटे के अंदर शराब बंदी को खत्म करेंगे।