Mahakumbh 2025: 10 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महाकुंभ में करेगी पवित्र स्नान

10 फरवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए पहुंचेगी और प्रयागराज में कुछ समय बिताएगी।;

Update: 2025-02-09 12:57 GMT

President Draupadi Murmu: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ का दौर जारी है यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान का पुण्य फल प्राप्त कर रहे है। इसमें राजनीतिक जगत से लेकर फिल्मी जगत के सितारे भी महाकुंभ में पहुंचे हैं। 10 फरवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए पहुंचेगी और प्रयागराज में कुछ समय बिताएगी। इसके लिए व्यवस्थाएं कड़ी की जा रही है।

कैसा रहेगा राष्ट्रपति मुर्मू का शेड्यूल

आपको बताते चलें कि, प्रयागराज के महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संगम नोज पर पवित्र स्नान करेगी और तय समय के अनुसार महाकुंभ में करीब पांच घंटे बिताएंगी और इस दौरान वे अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगी। शेड्यूल के अनुसार, 11 बजे प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। वहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए अरैल क्षेत्र के डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगी। इसके बाद वे कार से अरैल वीवीआईपी जेटी जाएंगी और वहां से निशादराज क्रूज के माध्यम से संगम तट तक जाएंगी. दोपहर करीब 12 बजे वे संगम में पवित्र स्नान करेंगी, इसके बाद वे गंगा पूजन और आरती करेंगी।

नावों के परिचालन पर लगी रोक

आपको बताते चलें कि, राष्ट्रपति के महाकुंभ में दौरे को लेकर महाकुंभ क्षेत्र में वाहनों के आवागमन और नावों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा और भी व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां व्यवस्थाओं के अनुसार , अरैल, संगम, किले और बड़े हनुमान मंदिर जाने वाले मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. सुरक्षा के लिहाज से संगम क्षेत्र में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा प्रशासन अलर्ट मोड पर है ।

Tags:    

Similar News