नेपाल सेना प्रमुख बने "जनरल ऑफ इंडियन आर्मी"
राष्ट्रपति कोविंद ने दी मानद उपाधि
नईदिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने नेपाली सेना के प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को 'जनरल ऑफ इंडियन आर्मी' की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।राष्ट्रपति भवन में बुधवार को आयोजित विशेष अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने नेपाली सेना के प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को इस मानद उपाधि से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी उपस्थित रहे।
नेपाल आर्मी चीफ 4 दिन की भारत यात्रा पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे हैं।प्रभु राम शर्मा को इसी साल सितंबर में नेपाल सेना का प्रमुख नियुक्त किया गया है, उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से युद्ध एवं रणनीति में एम फिल की डिग्री ली हुई है। इसके अलावा उन्होंने भारत में सेना के टेक्निकल अधिकारी की ट्रेनिंग भी ली हुई है। 1984 में प्रभु राम शर्मा ने नेपाल सेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट के तौर पर कमिशन लिया था और इसी साल वे सेना के जनरल बने हैं।