नईदिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति संपदा (प्रेसिडेंट एस्टेट) में नीम का एक पौधा लगाकर 'वन महोत्सव' मनाया। राष्ट्रपति के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से राष्ट्रपति कोविंद की पौधरोपण की तस्वीर साझा करते हुए कहा गया है, एक स्वच्छ और स्थायी ग्रह के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, राष्ट्रपति कोविंद ने प्रेसिडेंट एस्टेट में नीम का एक पौधा लगाकर 'वन महोत्सव' मनाया। उल्लेखनीय है कि वन महोत्सव के उपलक्ष्य में उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने 13 अगस्त को संसद भवन परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा था।
Reaffirming our commitment to a cleaner and sustainable planet, President Kovind celebrated 'Van Mahotsav' by planting a Neem sapling in the President's Estate. pic.twitter.com/eDFWOdSZvh
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 25, 2020