भारतीय संसद के नए भवन की आज आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Update: 2020-12-10 02:45 GMT

नई दिल्ली/वेब डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के नए भवन के लिए गुरुवार को आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री वहां मौजूद अतिथियों को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से प्राप्त संदेश को पढ़ा जाएगा, वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी अतिथियों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार लोकसभा का आकार वर्तमान लोकसभा से तीन गुना बड़ा होगा और राज्यसभा भी वर्तमान उच्च सदन से बड़ी होगी। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में करीब 20,000 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को नए संसद भवन और सरकारी इमारतों वाले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में किसी निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी। हालांकि नए संसद भवन के शिलान्यास की अनुमति दे दी है। 

Tags:    

Similar News