Pushpa 2 BO Collection: खत्म नहीं हुआ है पुष्पा 2 का क्रेज, 39वें दिन फिल्म ने की धमाकेदार कमाई
फिल्म पुष्पा 2 अपनी रिलीज के 39वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है इसके साथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा हुआ है;
Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 अपनी रिलीज के 39वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है इसके साथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा हुआ है फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई गेम चेंजर और फतेह फिल्म को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि, फिल्म ने फिल्म ने अभी तक 1200 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की है
कितना हुआ 39वें दिन फिल्म का कलेक्शन
आपको बताते चलें कि, मिले आंकड़ों के अनुसार, 39वें दिन के शुरुआती आंकड़े कमाई के सामने आए हैं। फिल्म ने आज 8:15 बजे तक 1.77 करोड़ रुपये कमाकर टोटल 1219.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। इसके अलावा फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो,पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़, चौथे हफ्ते में 69.65 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 25.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने छठवें हफ्ते में 37वें और 38वें दिन 1.15 करोड़ और 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
इन दो फिल्मों के कलेक्शन को हिलाया
आपको बताते चलें कि, पुष्पा ने अपने प्रदर्शन की वजह से हाल में रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर और फतेह पर भी असर छोड़ा है।पुष्पा 2 की 36वें दिन सबसे कम कमाई 1.15 करोड़ रुपये हुई. इस दिन गेम चेंजर ने 51 करोड़ कमाए और वहीं 37वें दिन पुष्पा 2 की कमाई में 73 प्रतिशत का इजाफा हुआ और फिल्म ने 2 करोड़ कमा लिए लेकिन गेम चेंजर की कमाई में 57 प्रतिशत से ज्यादा कमी आई और इसकी कमाई इस दिन सिर्फ 21.6 करोड़ रुपये ही रही।
इसके अलावा एक्टर सोनू सूद की फिल्म फतेह की बात करें तो पहले दिन 2.4 करोड़ और दूसरे दिन 2.1 करोड़ रुपये ही कमाए. इसकी कमाई में भी 12 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान दिखा। यहां कमाई के आंकड़ों के मुताबिक माना जा रहा है कि, अन्य फिल्म के मुकाबले पुष्पा 2 का क्रेज खत्म नहीं हुआ है।