पुष्पा 2 प्रीमियर: अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, भगदड़ में एक महिला की मौत, दो घायल
फिल्म के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देखने के लिए इतने लोग आए थे कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया।
पुष्पा 2 रिलीज (Pushpa 2 Release) हो गई है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंधाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा के इस पार्ट (Pushpa 2) को भी फैंस का जबरदस्त साथ मिल रहा है। थियेटर्स में पहले दिन और पहले ही शो में लोगों की भीड़ उमड़ आई। यही नहीं फिल्म के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देखने के लिए इतने लोग आए थे कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। वहीं, भगदड़ में एक महिला की मौत भी हो गई जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
संध्या थियेटर में हुआ हादसा
दरअसल, हैदराबाद के संध्या थियेटर में बुधवार की रात पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था। जहां अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना अपने फिल्म को देखने के लिए पहुंचे थे। वहीं, उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। अंत तक अल्लू अर्जुन से मिलने लोग उनके गाड़ी के तरफ भागे, जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसी भीड़ में दबकर एक महिला की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।
#WATCH तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन के प्रशंसक आज रात उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में एकत्रित हुए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। pic.twitter.com/1ljQb7fvEB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
पति और बच्चों के साथ आई थी महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान दिलसुखनगर की रेवती के रूप में हुई है। जो अपने पति भास्कर और दो बच्चों के साथ फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुई थी। जहां बुधवार रात करीब 11 बजे भगदड़ में महिला फंस गई। उसे काफी चोटें आई। पुलिस के साथ अन्य लोगों ने महिला की मदद करने की कोशिश की और उसे CPR भी दिया लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था। महिला के एक बच्चे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।