राहुल गांधी की समर्थकों को नसीहत - स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रायोग...

स्मृति ईरानी ने 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे।;

Update: 2024-07-12 10:07 GMT

स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों काफी चर्चा में है। शुक्रवार को उन्होंने एक्स पर जो पोस्ट किया उसे पढ़ने के बाद कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। बीते कुछ समय से राहुल गांधी के समर्थक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे। उनको जवाब देते हुए राहुल गांधी ने एक पोस्ट किया है।

एलओपी राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने समर्थकों से अपील की कि, 'जीवन में हार-जीत तो होती रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि, वे स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।'

स्मृति ईरानी ने 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे। इसके बाद स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री बनाई गई थी। अब 2024 में जब लोकसभा चुनाव हुए तो स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाला को मैदान में उतारा। किशोरी लाल ने स्मृति ईरानी को हराकर कांग्रेस की ये सीट वापस ली। वहीं राहुल गांधी रायबरेली समेत वायनाड से जीतने में सफल हुए। उन्होंने रायबरेली से सांसद रहना चुना जबकि वायनाड के लिए प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया।

पिछले दिनों स्मृति ईरानी ने जब सरकारी आवास खाली किया तो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। राहुल गांधी ने समर्थकों से ऐसा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, हार - जीत लगी रहती है लेकिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए।  

Tags:    

Similar News