रेलवे ने 15 राज्यों में 20,000 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई : पीयूष गोयल

Update: 2021-05-29 07:45 GMT

नईदिल्ली।  भारतीय रेलवे ने 300 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की मदद से 15 राज्यों में 20,000 मीट्रिक टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की सहायता उपलब्ध करा चुकी है।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने भारत में कोरोना रोगियों के लिए 20,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का मील का पत्थर पार कर लिया है।

अब तक 300 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने राष्ट्र की सेवा में अपनी यात्रा पूरी कर ली है।उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस की शुरुआत 35 दिन पहले 24 अप्रैल को हुई थी जब पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 126 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ महाराष्ट्र पहुंची थी।

Tags:    

Similar News