Weather Update: देश में बारिश का कहर लगातार जारी, हिमांचल में बहे 45 लोग, 13 लोगों की मौत, 19 राज्यों के लिए अलर्ट हुआ जारी
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच किसानों की फ़सलों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है। किसान संगठनों का दावा है कि फसलों को करीब 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।
Weather Update: भोपाल। देश में कई दिनों से लगातार बारिश का दौर ज़ारी है। कई राज्यों में नदियां अपने अधिकतम क्षमता से उपर बह रही हैं। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच किसानों की फ़सलों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है। किसान संगठनों का दावा है कि फसलों को करीब 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है, लेकिन अभी तक सरकार फसलों को हुए नुकसान के बारे में कोई नतीजा नहीं निकाल पाई है।
वहीं हिमांचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच समेज-बागी पुल के पास बादल फट गया जिसमें करीब 45 लोग बह गए,NDRF ने बताया कि गुरुवार (8 अगस्त) सुबह तक 13 शव बरामद हुए हैं। एक व्यक्ति अभी लापता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं मंडी इलाके में देर रात 3 बजे मनाली -चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ। मलबे में एक ट्रक और पिकअप फंस गया। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचाई। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई तेज बारिश से मनाली- चंडीगढ़ हाईवे सहित 220 से अधिक सड़कें बंद हैं।
मध्य प्रदेश में क्या हैं मॉनसून के हाल
एमपी में बीते दिनों हुई बारिश ने छोटी - बड़ी नदियों को उफ़ान पर ला दिया है। बरगी, बाणसागर जैसे 11 बड़े बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जबलपुर में बरगी बांध 95 प्रतिशत भर चुका है। बरगी बांध के 22 में से 17 गेट रविवार को 2.05 मीटर तक खोले गए थे। सोमवार शाम 6 बजे इनकी ऊंचाई बढ़ाकर 2.45 मीटर कर दी गई है।
यूपी के 31 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के दो तिहाई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 25 जिले ऐसे हैं जिनमें अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। IMD ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज भी प्रदेश के दो तिहाई हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है। बता दें कि तराई क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हो रही है। इससे सबसे ज्यादा पूर्वांचंल के इलाके प्रभावित हैं।