विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित
किसानों के मुद्दों पर कल होगी चर्चा
उच्च सदन की बैठक मंगलवार को शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने शून्यकाल और प्रश्नकाल के दौरान किसानों के आंदोलन के मुद्दे को उठाया, जिसके कारण पहली बार सदन की कार्यवाही 10.30 बजे और दुबारा कार्यवाही शुरू होने पर 11.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई। विपक्षी दलों के सदस्य इस दौरान आसन के समीप पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। पहली बार सभापति एम. वेंकैया नायडू और दूसरी बार उप-सभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। हंगामे के दौरान सदस्यों से बारबार अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया गया और बुधवार को किसानों के मुद्दे को उठाने का आग्रह किया गया किंतु सदस्यों के हंगामे के कारण बैठक 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा -
उपसभापति हरिवंश ने 12.30 बजे बैठक शुरू होने पर सदस्यों को अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया। किंतु, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। हरिवंश ने सदस्यों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की लेकिन सदस्यों ने इसे अनसुना कर दिया। इसके बाद उपसभापति ने बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी।