पाकिस्तान और बांग्लादेश की GDP पर भारी RBI की बैलेंस शीट
पाकिस्तान की जीडीपी 375 बिलियन और बांग्लादेश की जीडीपी 460 बिलियन डॉलर है।
दिल्ली। आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि, हमारे देश के केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट हमारे दो पड़ोसियों की जीडीपी से भी भारी है। अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश की जीडीपी को मिला दिया जाए तब भी आरबीआई की बैलेंस शीट में ज्यादा रकम है। आरबीआई की बेलेंस शीट में 11.08 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस तरह 31 मई 2024 तक RBI की बैलेंस शीट में 70.48 लाख करोड़ रुपए हैं।
जारी किए गए आधिकारिक डाटा के अनुसार 844.76 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ, RBI की बैलेंस शीट पाकिस्तान और बांग्लादेश की पूरी GDP से आगे निकल गई है। विश्व बैंक के अनुसार पाकिस्तान की जीडीपी 375 बिलियन और बांग्लादेश की जीडीपी 460 बिलियन डॉलर है। इस तरह RBI की बैलेंस शीट का आकार अब पाकिस्तान की GDP से 2.5 गुना है।
आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बैंक और कॉरपोरेट्स की अच्छी बैलेंस शीट, पूंजीगत व्यय सरकार का नियंत्रण और निवेश मांग के कारण भारत की जीडीपी वृद्धि मजबूत बनी रहेगी।
रिजर्व बैंक की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, भारतीय अर्थव्यवस्था आर्थिक रूप से प्रतिकूल वैश्विक माहौल से जूझ रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वृहद आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के माहौल में अगले दशक में विकास की गति को बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
7 प्रतिशत की दर से वृद्धि :
आरबीआई ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारतीय अर्थव्यवस्था को एआई/एमएल (artificial intelligence/machine learning) प्रौद्योगिकियों को तेजी से अपनाने के साथ-साथ बार-बार आने वाले जलवायु झटकों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करना होगा। आरबीआई ने कहा कि अप्रैल से शुरू होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है।