Silent Attack : रिटायर्ड फ़ौजी बलबिंदर छावड़ा को तिरंगा लहराते हुए आया अटैक, लोगों को लगा एक्टिंग कर रहे
Silent Attack : रिटायर्ड फ़ौजी बलबिंदर छावड़ा के बेहोश होने के बाद कुछ मिनट तक लोग ताली बजाते रहे।
मध्यप्रदेश। इंदौर के योग सेंटर में साइलेंट अटैक (Silent Attack) से एक रिटायर्ड फौजी बलबिंदर छावड़ा (Balbinder Chawda) की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बलबिंदर छावड़ा देश भक्ति गीत कर तिरंगा पकड़कर परफॉर्मेंस दे रहे थे उसी दौरान गिर पड़े। उनके गिरने के बाद लोग ताली बजाने लगे। जब कुछ देर तक वे नहीं उठे तब लोग मदद के लिए आगे आये। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
वीडियो में रिटायर्ड फौजी बलबिंदर छावड़ा मां तुझे सलाम गीत पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद वे तिरंगा लहराते - लहराते बेहोश हो गए। बेहोश होने के बाद वहां मौजूद लोगों को लगा की वे एक्टिंग कर रहे हैं लेकिन जब वे नहीं उठे तो उन्हें सीपीआर दिया गया। सीपीआर देने के बाद वे उठकर बैठ गए लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने किया अंगदान करने का फैसला :
जिस फौजी ने देश की सेवा की थी अब उनके शरीर का एक - एक अंग लोगों के काम आएगा। बलबिंदर छावड़ा के परिजनों ने उनकी आंखें, त्वचा और अन्य अंग दान करने का फैसला लिया है।
यहां देखेंं वीडियो:
साइलेंट अटैक, इंदौर में देशभक्ति का गीत गाते गाते रिटायर्ड फ़ौजी बलबिंदर छावड़ा को आया जानलेवा दिल का दौरा,अस्पताल ले जाते दम तोड़ दिया.
— Shekhar (@Shekharcoool5) May 31, 2024
किसीको समझ हीं नही आया,बच्चे तालियाँ बजाते रहे,
pic.twitter.com/0UivfmTga6