RGPV, MCU समेत मध्यप्रदेश के 16 विश्वविद्यालय UGC द्वारा डिफॉल्टर घोषित
UGC द्वारा डिफॉल्टर घोषित की गई यूनिवर्सिटी में से 7 सरकारी है वहीं 9 प्राइवेट है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की 16 यूनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है। इनमें से 7 सरकारी यूनिवर्सिटी है वहीं 9 प्राइवेट। डिफॉल्टर घोषित की गई इन यूनिवर्सिटी में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) और माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय (MCU) जैसे संस्थानों का नाम भी शामिल है। देश भर में UGC ने कई यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर घोषित किया है।
UGC द्वारा यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर घोषित करने का कारण ऑम्बुड्समैन यानि लोकपाल की नियुक्ति न करना है। इस आदेश में यूजीसी ने देश भर के उन सभी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है जिन्होंने अब तक लोकपाल नियुक्त नहीं किये हैं।
इस सूची में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर, राजा मन सिंह म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी ग्वालियर और राज माता विजयराजे सिंधिया विश्वविद्यालय शामिल है।
इस सूची में शामिल प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बात करें तो 9 विश्वविद्यालय सूची में शामिल है। इनमें सीहोर की आर्यवर्त यूनिवर्सिटी, एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर, भोपाल की मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, इंदौर की ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर का श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, सागर का स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, नीमच की ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी, भोपाल की जेएनसीटी प्रफेशनल यूनिवर्सिटी और देवास की अमलतास यूनिवर्सिटी शामिल है।