ICC Test Ranking: आईसीसी टेस्ट रैकिंग में चमकें ऋषभ पंत, इस दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ा

हाल ही में क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी हुई है। इस 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत ने तीसरा स्थान कमाया है।

Update: 2024-10-23 15:20 GMT

ICC Test Rankings: हाल ही में क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी हुई है। इस 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत ने तीसरा स्थान कमाया है इसके साथ ही सरफराज खान ने भी छलांग लगाई है। इस रैंकिंग के साथ खिलाड़ियों ने दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा है।

Icc Test की ताजा रैकिंग जारी

आपको बताते चलें कि, आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें टॉप 10 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए है। इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के जो रूट टॉप का आता है। इसके अलावा लिस्ट में यशस्वी जयसवाल नंबर चार पर हैं उन्हें 780 पॉइंट्स मिले हैं। ऋषभ पंत ने तीन स्थान की छलांग लगाई है, वे विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं जहां पर तीसरे स्थान पर पंत के पास 745 पॉइंट्स हैं। दिग्गज खिलाड़ियों में से एक भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली की बात की जाए तो वह आठवें पायदान पर हैं। सरफराज ने टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 31 स्थानों की छलांग लगाई है।

इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली इतनी रैंकिंग

आपको बताते चलें कि, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के अलावा मेंस ऑलराउंडर्स की रैंकिंग जारी किए गए है। इसमें अन्य भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए है। इसमें रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बने हुए हैं, रविचंद्रन अश्विन दूसरे पायदान पर हैं। इसके अलावा गेंदबाजों में वहीं अक्षर पटेल सातवें स्थान पर बने हुए हैं। साथ ही टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं, वहीं अश्विन बॉलिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं, जडेजा संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।

Tags:    

Similar News