संसद में राहुल गाँधी द्वारा हिन्दू समाज को हिंसक बोलने पर आई RSS की प्रतिक्रिया, कहा...
संसद में राहुल गाँधी द्वारा हिन्दू समाज को हिंसक बोलने पर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से भी प्रतिक्रिया आयी है। RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
Parliament Session 2024: सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जो आरोप लगाए हैं, वे लगातार चर्चाओं में हैं। संसद में आज राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का मतलब डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है।
उन्होनें कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा... नफरत नफरत नफरत, असत्य असत्य असत्य करते हैं।
Rahul Gandhi calls all Hindu violent..... Imagine anybody using similar term for Muslims.
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 1, 2024
Bloody secularism..... I pity those Hindus who vote for them pic.twitter.com/mtMFXcLsZT
इस बयान ने न सिर्फ देश के करोड़ो हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है बल्कि लोगों के बीच अशांति का महौल खड़ा कर दिया है। विपक्ष के नेता ने हिन्दू धर्म मानने वालों को हिंसक कहा है। इस बात पर गंभीर चर्चा की जानी चाहिए।
संसद में राहुल गाँधी द्वारा हिन्दू समाज को हिंसक बोलने पर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से भी प्रतिक्रिया आयी है। RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "हिन्दुत्व सौहार्द व बंधुत्व का परिचायक है. संसद में ज़िम्मेदार, महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा हिन्दुत्व को हिंसा से जोड़ना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है."
संसद में राहुल गाँधी द्वारा हिन्दुओं को हिंसक बोलने पर आई RSS के अ.भा. प्रचार प्रमुख @sunilAmbekarM की प्रतिक्रिया।
— Swadesh स्वदेश (@DainikSwadesh) July 1, 2024
"हिन्दुत्व सौहार्द व बंधुत्व का परिचायक है, संसद में ज़िम्मेदार, महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा हिन्दुत्व को हिंसा से जोड़ना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है." pic.twitter.com/B8cNIgXaCY