कब से शुरू होगा भगवान शिव का प्रिय मास सावन? जानिए इसमें पड़ने वाले प्रमुख तीज- त्योहार

इस साल 22 जुलाई सोमवार से ही इस महीने की शुरूआत होगी और 19 अगस्त सोमवार से ही महीने का समापन हो रहा है।;

Update: 2024-07-10 19:11 GMT

Sawan 2024: हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है। इस माह में सबसे ज्यादा तीज - त्योहार पड़ते हैं। इस माह को भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है। कहा जाता है कि मां पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने को लेकर सावन में कठोर तप किया था। सावन के महीने में सोमवार और मंगलवार दोनों दिन भोले बाबा की पूजा की जाती है।

कब से शुरू हो रहा सावन

इस साल सावन महीने में अद्भूत संयोग बन रहा है। 22 जुलाई सोमवार से ही इस महीने की शुरूआत होगी और 19 अगस्त सोमवार से ही महीने का समापन हो रहा है। इतना ही नहीं इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 5 सावन के सोमवार पड़ने वाले हैं।

 सावन में प्रमुख पर्व

  • 22 जुलाई: सावन मास आरंभ
  • 22 जुलाई: पहली सोमवारी
  • 29 जुलाई: दूसरी सोमवारी
  • 31 जुलाई : कामदा एकादशी व्रत
  • 02 अगस्त: मासिक शिवरात्रि
  • 04 अगस्त: हरियाली अमावस्या
  • 05 अगस्त: तीसरा सोमवार
  • 07 अगस्त : हरियाली तीज
  • 09 अगस्त : नाग पंचमी
  • 12 अगस्त: चौथा सोमवार
  • 15 अगस्त: पुत्रदा एकादशी व्रत
  • 17 अगस्त: प्रदोष व्रत
  • 19 अगस्त: पांचवा व अंतिम सोमवार
  • 19 अगस्त: सावन पूर्णिमा व रक्षाबंधन

सावन महीना का महत्व

सनातन धर्म में कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव ही इस सृष्टि का संचालन करते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार भोले बाबा को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी और भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था। इसलिए भी यह महीना भगवान शिव को अति प्रिय है। इस महीने में की गई पूजा पाठ का व्यक्ति को विशेष फल मिलता है।

Tags:    

Similar News