Sawan Somwar : सावन का चौथा सोमवार, महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती, कीजिए बाबा के दर्शन
Sawan Somwar : महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और भस्म आरती में भाग लिया।;
Sawan Somwar : उज्जैन,मध्यप्रदेश। सावन के चौथे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। रविवार रात से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर में दर्शन के लिए आने की संभावना है। मध्यप्रदेश के वन और पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत भी भस्मारती में शामिल हुए।
शुभ सावन माह के चौथे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और भस्म आरती में भाग लिया। देर रात से ही श्रद्धालु मंदिर में एकत्रित होने शुरू हो गए थे। शाम 4 बजे बाबा की सवारी उज्जैन में निकाली जाएगी। इस दौरान भी लाखों की संख्या में भक्त एकत्रित होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जय शिव शंभू...परम पावन श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार की सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! बाबा महाकाल अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा बनाएं रखें।
।। जय श्री महाकाल।।"
ॐ श्री महाकालेश्वराय नमः दिनांक 12 अगस्त 2024 को ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी का प्रातः कालीन भस्म आरती श्रृंगार दर्शन#mahakal #mahakaleshwar #ujjain pic.twitter.com/MyJvwlxhHT
— Ujjain (@ujjain_live) August 12, २०२४