Jammu Kashmir Election: तय हो गई NC और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग, 90 सीटों पर लंबी मीटिंग के बाद लिया फैसला
चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज जम्मू कश्मीर के नेशनल कांग्रेस (NC) से सीटों को लेकर शेयरिंग का गणित फाइनल कर लिया।
Jammu Kashmir Election: जम्मू - कश्मीर में विधानसभा चुनाव अगले महीने सितंबर में होने वाले हैं इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों सक्रिय हो गई है। वहीं चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज जम्मू कश्मीर के नेशनल कांग्रेस (NC) से सीटों को लेकर शेयरिंग का गणित फाइनल कर लिया। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बात कही है।
जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव
आज सोमवार शाम को श्रीनगर में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामीद कर्रा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला के घर जाकर मुलाकात की। नेताओं के बीच घंटों चली मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग पर बात बनी। इस बैठक में तय सीट शेयरिंग के अनुसार,केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली।
इन सीटों पर फंसा था पेंच
आपको बताते चलें कि, एनसी और कांग्रेस के बीच 3 सीट नगर कोटा, विजयपुर और हब्बा कदल को लेकर पेंच फंसा हुआ था जिस पर आज मीटिंग के बाद सहमति बन गई है। बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर मीटिंग की। इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी बात रखी थी जिसमें राहुल ने 22 अगस्त को कार्यकर्ताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा, जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी।
हो चुका है तारीखों का एलान
आपको बताते चलें कि, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर से होने वाले हैं। इसे लेकर तारीख को का ऐलान हो चुका है। बता दें कि,यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 46 है।