कर्नाटक चुनाव में सेल्फी से डलेंगे वोट, लाइन में लगने का झंझट खत्म, जानिए क्या है नया तरीका
चुनाव आयोग पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारों को खत्म करने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम का उपयोग करेगा।
बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार थम गया है। अब 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को परिणाम आएंगे। चुना आयोग ने यहां मतदान के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। जिसके चलते अब मतदाताओं को लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी वह सेल्फी से वोट डाल सकेंगे। अब यदि आप सोच रहे है की आखिर ये कैसे संभव है तो बता दें की चुनाव आयोग इस बार चुनाव में फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल करेगा। आइए जानते है की ये सिस्टम क्या है और कैसे काम करेगा।
दरअसल,चुनाव आयोग पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारों को खत्म करने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम का उपयोग करेगा। इसके लिए आयोग ने Chunavana ऐप लॉन्च किया है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप में वोटर्स को पहले अपनी जानकारी और फोटो अपलोड करनी होगी। डिटेल वेरिफिकेशन के बाद सीधे वोट कर सकेंगे, उन्हें लाइन में लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
कहां होगा उपयोग -
चुनाव आयोग पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस तकनीक का उपयोग बेंगलुरु के एक ही मतदान केंद्र पर करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मई को गर्वनमेंट रामनारायण चेलाराम कॉलेज, पैलेस रोड के कमरा नंबर 2 में इसका इस्तेमाल होगा। ये जगह कर्नाटक चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के ऑफिस के नजदीक है।
ऐसे करें ऑनलाइन मतदान
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Chunavana ऐप डाउनलोड करें।
- इसके बाद ऐप में अपनी मतदाता पहचान पत्र संख्या यानी EPIC नंबर और मोबाइल नंबर डाले।
- अब वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
- अब अपने मोबाईल से एक सेल्फी खींचें और ऐप पर अपलोड करें।
- डिटेल और फोटो वेरिफिकेशन का इंतजार करें
- वैरिफिकेशन होते ही ऐप में वोटिंग ऑप्शन खुलेगा अपना मत डाले।