मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में इस महीने 7 अक्टूबर से जारी तेजी पर मंगलवार को मुनाफावसूली के दबाव की वजह से ब्रेक लग गया। 6 अक्टूबर के बाद आज पहली बार सेंसेक्स और निफ्टी बिकवाली के दबाव में लाल निशान में आकर बंद हुए। हालांकि आज भी कारोबार की शुरुआत में इन दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया।
बीएसई और एनएसई के ये दोनों सूचकांक दिन के कारोबार के दौरान ने और आगे बढ़कर ऑल टाइम हाई का एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स पहली बार 62 हजार अंक के ऊपर पहुंचा, वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 18,600 अंक के ऊपर जाने में कामयाबी हासिल की। लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही सूचकांक इस बढ़त को बरकरार नहीं रख सके। जिसकी वजह से इन दोनों सूचकांकों ने गिरकर लाल निशान में आज के कारोबार का अंत किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 390.89 अंक की मजबूती के साथ 62,156.48 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में काफी देर तक शेयर बाजार में इसी ऊंचाई के आसपास खरीद बिक्री होती रही। सुबह 10 बजे के कुछ पहले खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 62,201.72 अंक के स्तर पर पहुंचा, लेकिन उसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। जिसके कारण अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स उस समय के टॉप लेवल से 607.43 अंक लुढ़क कर 61,594.29 अंक के स्तर पर पहुंच गया।इस जोरदार बिकवाली के कारण सेंसेक्स दिन भर की तेजी गंवाकर लाल निशान में पहुंच गया और 49.54 अंक की कमजोरी के साथ 61,716.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 125.30 अंक की मजबूती के साथ 18,602.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीद के सपोर्ट से निफ्टी 18,604.45 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद हुई तेज बिकवाली ने निफ्टी को भी दिन के सर्वोच्च स्तर से 204.20 अंक का गोता लगाकर 18,400.25 अंक के स्तर तक गिरने के लिए मजबूर कर दिया।इसके बाद शुरू हुई लिवाली ने निफ्टी को दोबारा लाल निशान से निकालकर हरे निशान में पहुंचा दिया। दोपहर करीब 2 बजे तक खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी लगातार आज के टॉप लेवल के आसपास बना रहा, लेकिन 2 बजे के कुछ मिनट पहले शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी लाल निशान में गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। इस बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी ने 58.30 अंक की कमजोरी के साथ 18,418.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
शेयरों का हाल -
दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा 4.02 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 3.22 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.13 फीसदी, इंफोसिस 1.67 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल। हुए दूसरी ओर आईटीसी 6.32 फीसदी, टाटा मोटर्स 5.44 फीसदी, आयशर मोटर्स 4.34 फीसदी, हिंद यूनिलीवर 4.04 फीसदी और टाइटन कंपनी 4.01 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।