मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार आज पहली बार अबतक के उच्चतम स्तर 50,000 के पार पहुंच गया। हालांकि शीर्ष पर पहुंचने के बाद 167 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 167.36 अंक की गिरावट के साथ 49,624.76 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.35 अंकों की गिरावट के साथ 14,590.35 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिका में सत्ता बदलने का सकरात्मक असर घरेलू बाजार पर भी नजर आया। पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के पार पहुंचा लेकिन आखिरी घंटे में बिकवाली बढ़ने से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बैंकिंग,दूसरसंचार, स्वास्थ्य और वित्तिय कंपनियों में ज्यादा खरीददारी हुई।
ओएनजीसी के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीँ एयरटेल और एसबीआई में 2.5 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक एवं एनटीपीसी के शेयरों में 2 प्रतिशत की कमी आई। वहीँ बजाज फाइनेंस और रिलायंस के शेयरों में तेजी रहीं।