Article 370: 'जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 जरूरी', शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्‍वरानंद की बड़ी मांग

Article 370: शंकराचार्य अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 बहाल करने की मांग की है l

Update: 2024-11-08 16:00 GMT

Article 370: जम्मू कश्मीर विधानसभा में पिछले 3 दिनों से आर्टिकल 370 को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है l आज तो विधानसभा में बात इतनी बिगाड़ गई कि दोनों पक्ष के विधायक आपस में हाथापाई पर भी उतर आए थे l इसी बीच अब अनुच्छेद 370 पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद का बड़ा बयान सामने आया है l अपने बयान में उन्होंने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली की बात की है l उन्होंने यह भी बताया कि आर्टिकल 370 लागू रहने के समय में जम्मू कश्मीर में रणबीर दंड संहिता लागू थी l जिसकी वजह से गौ हत्या वहां पर प्रतिबंधित थी l इसीलिए जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 लागू रहना जरूरी है l 

जम्मू कश्मीर में धारा 370 के बहाली की बात करते हुए उन्होंने इसका कारण यह भी बताया कि हम तो गौ भक्त हैं l इसलिए कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली चाहते हैं l 370 लागू रहने के दौरान कश्मीर रणबीर दंड संहिता लागू था l 

भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष नहीं धर्मसापेक्ष है 

आज शंकराचार्य ने आर्टिकल 370 को लेकर बहुत सारी बातें की l जिसमें उन्होंने कहा कि धारा 370 पर सियासी बातें अलग है लेकिन हमारे पक्ष में जो बातें थी उसको रखकर हटाते l अब आर्टिकल 370 हट जाने से वहां के मुसलमानों को गोकशी का अधिकार मिल गया है l क्योंकि अब जम्मू कश्मीर में गोकशी पर कोई दंड ही नहीं हैं l इसके बाद शंकराचार्य ने कहा कि इन्हीं सब कारणों से हम चाहते हैं कि वहां आर्टिकल 370 लागू हो जाए l इससे कम से कम गाय माता तो बच जाएंगी l शंकराचार्य ने आगे कहा कि हमने भी संविधान पढ़ी है l भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष नहीं है l हमारे भारत का संविधान आज भी धर्मसापेक्ष है l इसीलिए बात को लेकर नेता लोगों में गलत धारणा फैला रहे हैं l आगे उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही हिन्दू राष्ट्र है l 

Tags:    

Similar News