शरद पवार के बयान से मचा तूफान, कहा - अघाड़ी गठबंधन कल रहेगा या नहीं कुछ कह नहीं सकते
महाराष्ट्र में सरकार जाने के बाद से गठबंधन पर संकट के बादल छाए है
नईदिल्ली। देश की राजनीति में पिछले 54 साल सक्रिय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महविकास अघाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की कल ये गठबंधन होगा या नहीं किसी को नहीं पता। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से शिवसना, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर महाविकस अघाड़ी का गठन किया था। पिछले साल शिवसेना में पड़ी फूट और सियासी फेरबदल के बाद से अघाड़ी गठबंधन के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे है। इसी बीच अब एनसीपी चीफ शरद पवार के बयान ने हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने अमरावती में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। आगे अघाड़ीरहेगी या नहीं, इस पर चर्चा नहीं हुई है।
पवार ने आगे कहा कि सीटों के बंटवारे से लेकर कई मुद्दे होते हैं। जिन पर अभी चर्चा नहीं हुई है। पार्टियों के अपन-अपने विषय हैं। ऐसे में अभी कैसे कह सकते हैं कि एमवीए पार्टियां 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगी या नहीं।