Sharad Pawar: शरद पवार ने Z+ सुरक्षा को बताया जासूसी का जरिया, कहा- महाराष्ट्र में होने वाला है चुनाव

शरद पवार ने Z प्लस सेक्योरिटी वापस करते हुए कहा कि सरकार इसके जरिए मेरी जासूसी करना चाहती है l;

Update: 2024-08-30 13:12 GMT

शरद पवार ने गृह मंत्रालय की तरफ़ से दी जा रहीं Z प्लस सेक्यूरिटी को लेने से मना कर दिया l उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मेरे ऊपर जासूसी करना चाहती है इसीलिए ऐसा कर रहीं है l केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ़ से यह बताया जा रहा था उन्हें Z प्लस सेक्यूरिटी दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें बाहरी तत्वों से खतरा बताया जा रहा है l शरद पवार की तरफ़ से कहा गया कि ये सेक्यूरिटी लेने से पहले मुझे ये पता तो चले कि मुझे किससे खतरा है l 

महाराष्ट्र चुनाव की वजह से दिया जा रहा सेक्यूरिटी 

शरद पवार ने अपने बयान में कहा की महाराष्ट्र में जल्द ही विश्व चुनाव होने जा रहा है इसीलिए केंद्र की तरफ़ से मुझे सेक्यूरिटी मिली है l ये सरकार की चाल है मेरे ऊपर नज़र रखने की l सरकार इसके जरिए जासूसी करना चाहता है l जब गृह मंत्रालय की तरफ़ से उन्हें बताया गया कि उन्हें सेक्यूरिटी मिल रहीं है तब उन्होंने पूछा कि और किसे किसे ये सेक्यूरिटी मिल रही है l तब उनकी तरफ़ से जवाब आया कि अमित शाह और मोहन भागवत को भी ये सेक्यूरिटी दी जाएगी l 

भारत में कितने तरह की मिलती है सेक्यूरिटी 

भारत में सेक्यूरिटी की बात करूं तो कुल 4 तरह की सेक्यूरिटी मिलती है l पहली Z प्लस सेक्यूरिटी दूसरी Z सेक्यूरिटी तीसरी X सेक्यूरिटी और चौथी Y सेक्यूरिटी l आज शरद पवार को Z प्लस सेक्यूरिटी दी जानी थी जिसके बाद उनके पास CRPF के सैनिक भेजे जाते l जो उनकी बाहरी तत्वों से रक्षा करते l 


Tags:    

Similar News