माह के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 983 अंक लुढ़का

Update: 2021-04-30 07:37 GMT

मुंबई।  शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी को आज शुक्रवार को ब्रेक लग गया।  चार दिन तक लगातार तेजी दिखाने के बाद सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट आई।  घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने खरीददारी कर शेयर बाजार को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार नरमी बनी रही।मंदड़ियों के जोर के कारण दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 983.58 अंक गिरकर 48782.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 263.80 अंक फिसलकर 14631.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार के बंद भाव से 405.05 अंक नीचे 49360.89 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स ने भी शुरुआती खरीद के बल पर 49569.42 अंक के स्तर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की, लेकिन उसके बाद शेयर बाजार में लगातार मंदड़िये हावी होते चले गए। जिसके कारण शेयर बाजार लगातार लुढ़कता चला गया।

बैंकिंग सेक्टर में गिरावट - 

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई। फार्मा शेयरों के निफ्टी इंडेक्स में 1.28 फीसदी की बढ़त भी बाजार को थाम पाने में नाकाम रही। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 3.03 फीसदी गिरा, जबकि बैंक निफ्टी 2.77 फीसदी कमजोर हुआ। निफ्टी ऑटो इंडेक्स का पहिया भी आज के कारोबार में थम गया और 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

इन शेयरों में आई गिरावट - 

बाजार को सेल, सन टीवी, कॉनकॉर, ग्रासिम, डिवीज लैब, टाटा केमिकल, अपोलो टायर, फेडरल बैंक, ग्लेनमार्क, यूबीएल, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और अरबिंदो फार्मा में खरीदारी का सपोर्ट मिला। वहीं एचडीएफसी, पीवीआर, एयू बैंक, कोटक बैंक, आरबीएल बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एल एंड टी, हैवेल्स और मारुति सुजुकी में बिकवाली का दबाव बना रहा। आज के कारोबार में निफ्टी की ए ग्रुप की 44 कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे।


Tags:    

Similar News