Baby John Review: कॉपी पेस्ट सी कहानी और एक्शन लबरेज है फिल्म, पढ़िए रिव्यू
एक्टर वरुण धवन की यह बेबी जॉन फिल्म पहले दिन दर्शकों के दिलों में जगह बना पाई या नहीं जानिए फिल्म का रिव्यू।
Baby John Review: आप क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन आई रिलीज हो गई है। वीकेंड पर आई एक्टर वरुण धवन की फिल्म का दर्शकों को काफी दिन से इंतजार था वह आज रिलीज के साथ खत्म हो गया है। वरुण धवन की यह फिल्म पहले दिन दर्शकों के दिलों में जगह बना पाई या नहीं जानिए फिल्म का रिव्यू।
क्या है फिल्म की कहानी
ये फिल्म 2016 में आई तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है। लेकिन अब तक मिले रिस्पांस के मुताबिक फिल्म कहीं नहीं चलती है। यहां पर बेबी जॉन फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, वरुण धवन डीसीपी हैं, एक बड़े रसूखदार के बेटे को मौत के घाट उतार देते हैं क्योंकि उसने एक लड़की का रेप करके कत्ल कर दिया है. फिर वो शख्स यानि जैकी श्रॉफ वरुण की पत्नी और मां को मार देता है और उसे ऐसा लगता है कि वरुण और उनकी बेटी भी मारे गए. लेकिन फिर वरुण पुलिस का नौकरी छोड़कर किसी दूसरी जगह अपनी बेटी के साथ एक आम जिंदगी बिताते हैं। इधर विलेन यानी जैकी श्रॉफ की एंट्री से फिल्म की कहानी नया मोड़ लेती है यही फिल्म में दिखाया गया है। ये थेरी की कॉपी पेस्ट कहानी है।
कैसी है फिल्म
क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है जो देखने पर कॉपी पेस्ट सी उसके तरह ही नजर आती है। कहानी तो कोई कमल नहीं दिखाती वहीं पर बचा हुआ एक्शन भी इसमें घिसा-पिटा ही नजर आता है। सलमान और वरुण के सीन वाला एक्शन तो नकली सा लगता है।
कैसी है फिल्म एक्टिंग
आपको बताते चलें कि, फिल्म में एक्टर वरुण धवन की एक्टिंग बेहद कमजोर नजर आई है। बल्कि वे अच्छे कलाकार है और मेहनती हैं। पुलिस के किरदार में वरुण न्याय करते हैं। उन्हें पता था कि उनकी तुलना विजय से होगी और विजय के आगे वो काफी फीके नजर आते हैं। ओरिजिनल फिल्म के किरदार में विजय थलपति नजर आए थे। फिल्म के अन्य किरदारों की बात की जाए तो वामिका गब्बी की डायलॉग डिलीवरी ही अजीब सी लगती हैं, वो कहीं से आपको इम्प्रेस नहीं कर पातीं. कीर्ति सुरेश बस ठीक-ठाक हैं, जैकी श्रॉफ विलेन के रूप में जमे हैं. वरुण की बेटी बनीं zara zyanna का काम काफी अच्छा है और यही बेबी इस फिल्म की असली बेबी है।
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन
आपको बताते चलें कि, फिल्म का डायरेक्शन कालिस ने किया है लेकिन एटली ओरिजिनल फिल्म थेरी के निर्देशक रहे हैं। कालीस कोई जादू क्रिएट नहीं कर पाए. उनका दावा था कि वरुण को ऐसे अवतार में पेश करेंगे जो कमाल का एक्शन अवतार है और जिसे दर्शक भूल नहीं पाएंगे. लेकिन अब लगता है कि दर्शक और वरुण दोनों इस किरदार को भूलना चाहेंगे।
म्यूजिक
यहां पर फिल्म के गाने की बात की जाए तो यह कोई खास नहीं है। जो खराब फिल्म को और भी खराब साबित करता है।
कुल मिलाकर इस फिल्म को देखने की जरूरत थियेटर में साबित नहीं होती है। इस फिल्म को मोबाइल पर देख सकते है अगर मन हो तो।