Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी का मंदिर में फोटो लेने पर मचा बवाल, मंदिर प्रशासन अधिकारी को नोटिस जारी

Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के लिंगराज मंदिर में तस्वीर लेने पर बवाल मच गया है l

Update: 2024-10-29 12:34 GMT

Shilpa shetty: शिल्पा शेट्टी का लिंगराज मंदिर के सामने तस्वीर लेने पर बवाल मच गया है l अभिनेत्री की तस्वीर सामने आने के बाद श्रद्धालुओं मे नाराजगी जाहिर की है l जिसके बाद लिंगराज मंदिर प्रशासन के प्रभारी रुद्र नारायण मोहंती ने सेवादार और पर्यवेक्षक को नोटिस जारी किया है l नोटिस जारी कर उन्होंने सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है l 

जानें पूरा मामला 

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोमवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर गईं हुई थी l जहां कार्यक्रम के बाद शाम में वो लिंगराज मंदिर दर्शन करने गई थी l और वहीं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसके बाद बवाल मच गया है l दरअसल लिंगराज मंदिर परिसर के अंदर तस्वीरें खींचना और वीडियो लेना सख्त मना है l इस तस्वीर के सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन ने सेवादारो से यह जवाब मांगा है कि जब परिसर के अंदर बिना इजाजत तस्वीरें लेना मना है तो अभिनेत्री ने कैसे बिना अनुमति के फोटो ले ली l

सेवादार और पर्यवेक्षक ने भी साथ में ली तस्वीर

इस मामले में यह भी सामने आया है कि एक सेवादार और एक पर्यवेक्षक ने भी अभिनेत्री के साथ तस्वीर ली है l तस्वीरों को लेकर आम जनता में भी गुस्सा है l वहीं स्थानीय विधायक बाबू सिंह ने भी इस बात पर चिंता जताई है, उनका कहना है कि मंदिर में तस्वीरें लेना पूरी तरह से प्रतिबंध है ऐसे में सवाल उठता है कि प्रतिबंध के बावजूद मंदिर परिसर में कैमरे या मोबाइल फोन कैसे ले जाने दिए गए l उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति आता है तब भी मंदिर के अंदर कैमरा ले जाने नहीं दिया जाता तो अभिनेत्री को इजाजत कैसे मिली l इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए l

Tags:    

Similar News