चाचा का पत्र भतीजे के नाम, पूछा- जिस व्यक्ति ने नेताजी को ISI का एजेंट बताया उसे समर्थन क्यों?

Update: 2022-07-16 12:31 GMT

File Photo

लखनऊ।  उत्तरप्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी में जारी चाचा-भतीजे की तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है।  अब एक बार फिर शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश को चिट्ठी लिख यासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने लिखा की जिस व्यक्ति ने नेताजी सपा संरक्षक मुलायम सिंह को कभी आईएसआई का एजेंट बताया था।  ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन क्यों दे रहे है।  


शिवपाल सिंह ने आगे पत्र में कहा की जो समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव के बारे में एक शब्द सुनने को तैयार नहीं थी। वह आज उनके खिलाफ बयान देने वाले को राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बना रही है।उन्होंने लिखा की मुझे अपनी सीमाएं पता है, फिर भी मैं पुनर्विचार की मांग करता हूँ।  

उन्होंने पत्र के साथ ट्वीट करते हुए लिखा की सपा के वर्तमान नेतृत्व ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है,जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को 'आईएसआई'का एजेंट बताया था। पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है। नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं।

Tags:    

Similar News