मध्य प्रदेश में कल होगा कैबिनेट विस्तार, सुबह 9 बजे शपथ लेंगे नए मंत्री
राजभवन को सूचना भेजी;
भोपाल। मप्र में होने वाले चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल शनिवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे है। तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। जिसमें रीवा से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, बालाघाट से विधायक और पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार मंत्री बनने वाले विधायकों को सुबह राजभवन पहुंचने की सूचना दी गई है। चुनाव से पहले ये कैबिनेट विस्तार क्षेत्रीय और जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। भाजपा इस विस्तार के जरिए विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड को साधने की कोशिश कर रही है।
चार की जगह तीन मंत्री होंगे शामिल -
पिछले दो दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा की बैठकें जारी है। इससे पहले गुरुवार को मंत्रियो के नाम पर सहमति ना बनने पर मंत्रिमंडल विस्तार टल गया था। पहले चार लोगों के मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबर सामने आई थी लेकिन एक नाम पर सहमति ना बनने पर पर तीन विधायकों को शामिल किया जा रहा है।