G-20 से पहले भारत की छवि खराब करने की कोशिश, खालिस्तान ने मेट्रो स्टेशन पर लिखे देश विरोधी नारे
सिख फॉर जस्टिस ने जारी किया VIDEO;
नईदिल्ली। दिल्ली में होने वाली जी-20 समिट से पहले भारत को वैश्विक मंच पर बदनाम करने की साजिश रची गई है।इस समिट से पहले पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। इसे लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन लेने जा रही है।
बता दें कि सितंबर में होने वाली इस बैठक में कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान दिल्ली आएंगे। पुलिस ने बताया कि ये हरकत सिख फॉर जस्टिस संगठन की है। खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने इसका एक वीडियो भी किया है। जिसमें संगठन के कार्यकर्ता खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए दिख रहे है।
बता दें की 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने वाली इस बैठक के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इसे लेकर जिले के निवासियों और सिर्फ अधिकृत वाहनों और आपात सेवाओं वाले वाहन को नई दिल्ली जिले के अंदर आने-जाने के लिए सुविधा दी जाएगी।पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों और उपरोक्त आवश्यक सेवा प्रदाताओं को अपनी पहचान साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ में रखने होंगे।